श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का होगा आयोजन,विख्यात कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर करेंगे कलश यात्रा का नेतृत्व…… लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में निशुल्क होगा कलश वितरण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा में निशुल्क कलश का वितरण किशोरियों व महिला श्रद्धालुओं के बीच किया जाएगा। उक्त जानकारी समिति की महिला विंग की प्रभारी मीना गुप्ता ने कही। बताया कि कलश के लिए ना तो सहयोग राशि, ना कोई कागजात और ना ही किसी तरह का रजिस्ट्रेशन होगा। जल यात्रा के दिन ज्यादा संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी को मद्देनजर 18 नवंबर से ही यज्ञ स्थल परिसर से कलश का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। यज्ञ स्थल पर कलश प्राप्त नहीं कर सकने वाली महिलाओं को 21 नवंबर जल यात्रा के दिन गिरवर स्कूल के कोयल नदी तट स्थित टाउन हॉल में बगैर किसी सहयोग राशि लिए कलश मि
वितरण किया जाएगा। मीना गुप्ता ने पलामू प्रमंडल की सनातन धर्मावलंबी माताओ-बहनों से लाल व पीले वस्त्रों में कार्यक्रम में शामिल होकर कलश यात्रा की भव्यता प्रदान करने का आह्वान किया है।