Regional

स्वदेशी जागरण मंच ने किया चाइनीस वस्तुओं का बहिष्कार* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा द्वारा स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के तहत चाइनीस लाइट बहिष्कार एवं चीनी वास्तु का प्रयोग न करने के लिए विरोध करते हुए पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा में चाइनीस लाइट जलाया गया और विरोध किया गया। स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा आम जनों से आग्रह करता है कि दीपावली में स्वदेश में निर्मित लाइट का प्रयोग करें एवं दीपावली के दिन मिट्टी के दिये का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि हमारे यहां के स्थानीय कुम्हार परिवारों को रोजगार मिले और उनका मनोबल बढ़े हमारी प्राचीन संस्कृति के अनुसार मिट्टी के दिए का ही हम प्रयोग किया करते थे। आपकी मिट्टी के दिया खरीदने से कई परिवारों के घर में दिए जलेंगे और दीपावली की खुशहाली होगी और हमारे वोकल फाँर लोकल का जो उद्देश्य है वह भी पूरा होता दिखेगा। आज के विरोध प्रदर्शन में रामावतार राम रवि, प्रताप कटियार महतो, राकेश पोद्दार, कामेश्वर विश्वकर्मा, दिलीप साव, अजय झा, प्रदुमन महतो, दीपक पासवान, चंद्र मोहन तियु, पिंटू ठाकुर, अजय मोहता, पप्पू राय, राजू पोद्दार, अशोक महांती, वेदव्यास, दीनू पटनायक, डागा दास, वापी घोष, विजय राम तुरी समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Posts