Crime

दो हत्या आरोपी गिरफ्तार, गए जेल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल के कपाली ओपी क्षेत्र में हुई राकीव हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार द्वारा गठित एसआईटी टीम को बड़ी सफलता मिली है।एसआईटी टीम ने नामजद अभियुक्त मोहम्मद वसीम उर्फ चना वसीम और अरमान को जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

एस आई टी टीम विगत कई दिनों से गठित टीम द्वारा घटना के दिन से ही लगातार छापामार कर रही थी। परंतु आरोपियों द्वारा बार-बार लोकेशन बदलने की वजह से कई बार गिरफ्त में आते-आते बच जा रहे थे। परंतु लगातार टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई और छापामारी ने सफलता दिलाई और अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ गए। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं कपाली थाना प्रभारी संदीप चौहान के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने नामजद अभियुक्त मोहम्मद वसीम उर्फ चना वसीम और अरमान को जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार द्वारा टीम की कार्रवाई पर पूर्ण रूप से निगाहें रखते हुए निर्देशित किया जा रहे थे। जिसके निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल संजय कुमार सिंह और कपाली थाना प्रभारी संदीप चौहान को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है ।

Related Posts