Crime

हाथी ने सबर दंपती पर किया हमला, पति की मौत, पत्नी जख्मी समेत चार जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया प्रखंड की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के गिधनी रेंज के आमतोलिया के पास जंगली हाथी के हमले से कृष्ण सबर 70 की मौत हो गई और पत्नी रेणु सबर 62 गंभीर रूप से जख्मी हो गई।घटना विगत बुधवार की शाम की है।गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने जंगल में कृष्ण सबर की लाश देखी। कुछ दूरी पर रेणु सबर भी जख्मी हालत में पड़ी थी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए झाड़ग्राम भेजा गया।वहीं घायल रेणु सबर को इलाज के लिए झाड़ग्राम अस्पताल ले जाया गया।बताया जा रहा है कि कोषाफलिया निवासी कृष्ण सबर और पत्नी रेणु सबर मुनियादा से लकड़ी बेचकर शाम को जंगल के रास्ते अपने घर लौट रहे थे।इसी दौरान जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

Related Posts