करीम सिटी कॉलेज में वार्षिक नाट्य उत्सव का हुआ आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण में सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ आर्ट् स्पार्क द्वारा वार्षिक नाट्य उत्सव का आयोजन 8 नवम्बर 2023 को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बी के बेहरा , करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज , स्पार्क के संयोजक डॉ एस एम याहिया इब्राहिम, जमशेदपुर के प्रतिष्ठित नाट्यकार शिवलाल सागर उपस्थित हुए | इस वार्षिक नाट्य उत्सव में ‘उखड़े लोग’ नाट्य के भिन्न-भिन्न चरित्र को कॉलेज के अनिकेत करण,स्नेहा गोराई, इमान शेख
रिंकी जयसवाल, आकाश दास
राकेश चरण गुंडुवा द्वारा प्रदर्शित किया गया।
“उखड़े लोग” नाट्य के लेखक अनिल ठक्कर हैं एवं इसे जमशेदपुर के प्रतिष्ठित नाट्यकार शिवलाल सागर द्वारा निर्देशित किया गया | “उखड़े लोग” नाट्य एक घरेलू परिवार पर आधारित है। इस नाट्य के द्वारा वर्तमान पारिवारिक जीवन को दर्शाया गया, जिसमें परिवार के लोग इतने लापरवाह हो जाते हैं कि, वे एक परिवार में रहकर के भी वे एक दूसरे की चिंता नहीं करते हैं और अपनी मानवता को भूल जाते हैं | पहले के समय में जो हमारी एक दूसरे से मिलने की संस्कृति थी वह अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है, आज हम इतने हम इतने स्वार्थी और अपने जीवन इतने अधिक व्यस्त हो गए है कि हमने अपने ही परिवार के साथ वक़्त बिताना छोड़ दिया है | इसी के आधार पर यह नाटक दर्शाया गया है। स्पार्क द्वारा इस वार्षिक नाट्य उत्सव में 9 नवम्बर 2023 को पुनः शिवलाल सागर के निर्देशन में जयवंत दलवी द्वारा लिखित ‘संध्या छाया’ एवं प्रियम जानी द्वारा लिखित ‘दिग्दर्शक’ नाट्य प्रदर्शित किया जाएगा |