नोवामुंडी इंटर कॉलेज में विभिन्न क्षेत्रीय स्कूलों के शिक्षको का यू डाईस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन, बच्चों को जागरूक कर अनीमिया मुक्त भारत बनाना है -बीईईओ देव शंकर महापात्रा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
नोवामुंडी इंटर कॉलेज में पश्चिम सिंहभूम जिला शिक्षा विभाग द्वारा झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में विभिन्न क्षेत्रीय स्कूलों के शिक्षको का यू डाईस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन संपन्न हुआ ।,
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नोवामुंडी के बीईईओ देव शंकर महापात्रा ने की । बीपीओ किशोर कुमार सिंकू, एमआईएस ताज हुसैन एवं सीआरपी गौरव आनंद एवं ठाकुरा मध्य विद्यालय के प्राचार्य प्रभाष्क दास के द्वारा की गई।
नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत संचालित 56 स्कूलों के शिक्षकों के प्रतिनिधि को प्रशिक्षित किया गया । आयोजित कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार के दिशा निर्देशानुसार यू डाईस भरने की जानकारी के साथ-साथ संचालित हो रहे विद्यालयकी गतिविधियों एवं समस्याओं की रिपोर्ट दर्ज की गई । सरकार के साथ-साथ निजी एवं प्राइवेट स्कूलों के भी शिक्षकों की भी अनिवार्य रूप से उपस्थिति बनाकर प्रशिक्षण दिया गया । प्राथमिक विद्यालय लिपुंगा उप्रावि ईचागुदू एक एवं दो,
उप्रवि जोजोकोबीर, प्रावि ठाकुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुईया उच्च विधालय गुवा, आदर्श मध्य विधालय बड़ाजामदा, उप्रवि विचाईकिरी उप्रवि हिरजी हाटिंग, मध्य विद्यालय गुवासाई, उमवि राईका, उप्रवि कैलाशनगर उप्रवि बिरसानगरां के अतिरिक्त करीब अन्य 35 स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं की शामिल देखा गया। कार्यक्रम मे नोवामुंडी के बीईईओ देव शंकर महापात्रा ने खून की कमी सेहोने वाले एनीमिया नामक बीमारीपर चर्चा की उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चों को जागरूक कर अनीमिया मुक्त भारत बनाना है । जानकारी के तहत उन्होंने बताया कि अनीमिया शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी या खराब लाल रक्त कोशिकाओं के कारण होता है । इसके कारण शरीर के अंगों में ऑक्सीजन पहुंचना कम हो जाता है । अतः बच्चों को जानकारी दे
अनीमिया से उन्हें बचाना है।शिक्षकों मे नीमचन्द महतों, सुखदेव प्रधान, अनिरुद्ध दता, श्रवण कु पाण्डेय व अन्य दर्जनों को शामिल देखा गया।
प्रखंड स्तरीय आयोजित कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में नोवामुंडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य मोनोनीत विश्वास का अग्रणी योगदान रहा ।