जनवरी में होगा मीडिया कप क्रिकेट, तैयारी शुरू
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के पदाधिकारियों और संरक्षक मंडल की बैठक शुक्रवार को यूनाइटेड क्लब बिष्टुपुर में अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रेस क्लब के सलाना खेल महोत्सव मीडिया कप क्रिकेट 2024 के आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में विशेष तौर पर प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा, दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक संजय पांडेय, चमकता आइना के संपादक जयप्रकाश राय, वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक हिंदुस्तान के पूर्व स्थानीय संपादक आनंद कुमार ने अपने बहुमूल्य सुझाव और मार्गदर्शन दिया।
तय किया गया कि इस बार खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए आठ की जगह 10 टीमें तैयार की जायेंगी। जयप्रकाश राय उर्फ मुन्ना भैया चयन समिति की अध्यक्षता करेंगे। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए प्रतिभागी पत्रकारों को 30 नवंबर से पहले अपना ऑनलाइन फॉर्म 900 रुपए वार्षिक सदस्यता शुल्क + 100 रुपए इंट्री फीस के साथ जमा कर देना होगा। 1 दिसंबर से अभ्यास शुरू होगा। आयोजन जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में कीनन स्टेडियम में होगा। कुछ मैच निर्मल महतो स्टेडियम उलियान और टेल्को स्टेडियम में भी होंगे। प्रदर्शनी मैच में जिला प्रशासन, टाटा स्टील, न्यायिक पदाधिकारी, सेल टैक्स, जीएसटी और कार्पोरेट की टीमों के साथ रांची, धनबाद और देवघर प्रेस क्लब की टीमें भी भाग लेंगी। आज की बैठक में उपाध्यक्ष राघवेंद्र, विद्यासागर सिंह, महासचिव अंजनी पांडेय, सचिव विनय पूर्ति, रत्नेश तिवारी आदि भी मौजूद थे।