Financial

लातेहार पुलिस मुख्य द्वार में एस बी आई का एटीएम का उद्घाटन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू प्रमंडल के आईजी राजकुमार लकड़ा ने लातेहार जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के पास स्थित पुलिस के मुख्य द्वार पर एस बी आई का एटीएम उद्घाटन फीता काटकर किया।
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने आई जी राजकुमार लकड़ा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, तत्पशात आईजी और एसपी अंजन ने संयुक्त रूप से ए टी एम के शीला पट्ट का अनावरन किया। स्टेट बैंक के मैनेजर आकाश पूर्ति ने पुष्प गुच्छ देकर एसपी को सम्मानित किया। पुलिस व अमलोगों के सहूलिया को देखते हुए स्टेट बैंक के मैनेजर आकाश पूर्ति ने यह निर्णय लिया। आईजी ने पुलिस लाइन घूमकर जायजा लिया,और वहां बने पार्क का लुफ्त उठाया।

Related Posts