राकीव हत्याकांड का एक आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र में हुई राकीव हत्याकांड के मुख्य आरोपी जीशान उर्फ जिशु ने बिष्टुपुर थाने के पुराने मामले में जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कपाली थाना के टीम द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी और बढ़ती दविश के दबाव के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।सरायकेला खरसावां जिले के कपाली थाना अंतर्गत अलबेला गार्डन के समीप हुए राकीब आलम नामक युवक की हत्या के आरोपियों को पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार द्वारा गठित चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं कपाली थाना प्रभारी संदीप चौहान के नेतृत्व में एसआईटी टीम द्वारा विगत दो रोज पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लगातार कपाली थाना की टीम द्वारा किए जा रहे हैं, कार्रवाई से परेशान और दबाव में आकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी जीशान उर्फ जिशु ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अब पुलिस जमशेदपुर कोर्ट से रिमांड पर लेकर मामले की पूछताछ कर आगे की कार्यवाई करेगी।