साकची में महिला का पर्स छीनने वाले दो युवक पकड़ाए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची दिल्ली बाजार के पास महिला से पर्स छीनने वाले दो युवकों पकड़ा गया है।उनकी पहचान मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी मोनू प्रमाणिक और गोविंद घोष के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि एक महिला धनतेरस के अवसर पर दिल्ली बाजार में खरीदारी करने आयी थी।उस दौरान मोनू प्रमाणिक और गोविंद घोष महिला का पर्स छीन कर भाग निकले और आपने स्कूटी पर सवार होने लगे।इस दौरान महिला ने शोर मचाने लगी। जिससे भीड़ ने दोनों युवकों को पकड़ा लिया और पिटाई करने लगी। सूचना पाकर टाइगर मोबाइल के जवान पहुंच कर दोनों युवकों को पकड़ा और थाना ले आई।