Crime

टाटा मैजिक गाड़ी पलटने से एक दुधमुंहे सहित 4 लोगों की मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुमला जिले के चैनपुर इलाके में सवारियों से भरी एक टाटा मैजिक गाड़ी के पलटने से उसमें सवार एक दुधमुंहे सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जन भर लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय घटी जब चैनपुर साप्ताहिक हाट से यात्रियों को लेकर टाटा मैजिक गाड़ी चिड़िया पाट की ओर जा रही थी।तभी चालक ने संतुलन खो दिया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस हादसे में एक 6 माह के बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई।जबकि 10 लोगों को गंभीर चोट लगी है।सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।वहीं मजदूर संघ ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

Related Posts