Law / Legal

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी फरियादें

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न स्थानों से आये फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान कई मामलों में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये।

वहीं कुछ मामलों में उन्होंने कई बीडीओ-सीओ को फोन कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदन पर अविलंब रूप से कार्रवाई करने की बात कही।चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा से आये पिंकू कुमार ने उपायुक्त को बताया कि सिंचाई की सुविधा न होने के कारण फसल उपज नहीं हो पा रहा है।अतः उन्होंने उपायुक्त से कुवां निर्माण कराने को लेकर अनुरोध किया।वहीं पांडु के कज़रु खुर्द से आये अखिलेश राम ने बताया कि उनका दोनों किडनी खराब है अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने इलाज के लिये सहायता राशि उप्लब्ध कराने हेतु अनुरोध किया।इसी क्रम में रामगढ़ की प्रमुख ने मनरेगा योजना में जे.सी.बी मशीन का प्रयोग करने की शिकायत की.जनता दरबार में राशन कार्ड में नाम जोड़वाने,जमीन संबंधी,वृद्धा पेंशन,प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज से जुड़े आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।

Related Posts