उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीवीटीजी से संबंधित आंकड़े एकत्रित करने का दिया निर्देश पीवीटीजी का ग्राम स्तर पर बेस लाइन सर्वे की जाएगी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने पीवीटीजी से संबंधित आंकड़े एकत्रित करने के लिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया है। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि दिनांक 11 नवंबर 2023 तक मोबाइल एप्लिकेशन इंस्टाल कराते हुए पीवीटीजी से संबंधित आंकड़े अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जिला स्तर पर पीवीटीजी के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी नामित है।
बता दें की सभी प्रखंडों से पीवीटीजी का ग्राम स्तर पर बेस लाइन सर्वे किया जाना है। पीवीटीजी से संबंधित आंकड़े एकत्रित करने के लिए BISAG-N के सहयोग से मोबाइल एप विकसित किया गया है।
पीवीटीजी का ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र की उपलब्धता, मोबाइल कनेक्टिविटी की उपलब्धता, बिजली न होने वाले पीवीटीजी एचएच की संख्या, मोटर योग्य सड़क के साथ ग्रामीण सड़क संपर्क, मानदंडों के अनुसार प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय की उपलब्धता, 5 किलोमीटर के भीतर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धता, किसी भी बुनियादी ढांचे की तस्वीर जिन्हें मरम्मत/पुनर्निर्माण की आवश्यकता होती है, कौशल/ सामुदायिक केंद्र की उपलब्धता, सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता आदि से संबंधित कई कार्यो का सर्वे किया जाना है।