दस दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण सम्पन्न*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह के आइसीटी लैब में तांतनगर के मध्य एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का दस दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में लैब के इंस्टैक्टर बोनी गाइन के द्वारा शिक्षकों को पाठ्य पुस्तकों के पाठ्यक्रम की विषयवस्तु को कंप्यूटर के माध्यम से सिखाने की बारीकियां बताई गई।
प्रशिक्षण में उउवि.खेड़ियाटांगर, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय,कोकचो,उउवि.तांतनगर के प्रमोद कुमार सिन्हा,रेणु सुंडी, कोयल कुंकल,मोहन कुमार गोप,बबीता देवी, अंसारुल्लाह जावेद,सुमन सिंह पुरती,वीरसेन रजक,निशा बिरुवा, सुनीता देवगम,संजय कुशल गोप, पिंकी पुरती, योगेश बिरुवा,गणेश चंद्र पान, सावित्री सिंकू और दशमती पाड़ेया शामिल थे। मौके पर प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी कृष्णा देवगम ने सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर अपने विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का सुझाव दिया।