Crime

जुआरियों ने पुलिस दल पर हमला किया,सात जुआरी गिरफ्तार, रुपए और तास के पत्ते जब्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत बजरंगनगर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 18 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बढ़ा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में त्रिलोक सिंह, मनोज कुमार यादव, विक्रम कुमार, मुकेश कुमार सिंह, वीर सिंह उर्फ वीरु, सविंदर सिंह उर्फ मोटू और राजकुमार अग्रवाल शामिल है, बाकी अन्य फरार है। पुलिस ने घटनास्थल से 36,545 रुपए नकद, तास के पत्ते और तीन बाइक भी जब्त किया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में जुआ अड्डा संचालित किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी करने पहुंचे। इसी बीच जुआ खेल रहे लोगों समेत अन्य महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

Related Posts