Crime

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती जमुना पथ निवासी पंकज कुमार सिंह की बाइक बीते दिनों घर के बाहर से चोरी हो गई थी। मामले में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5 निवासी हारोनाथ घोष उर्फ सूरज और मगध पथ निवासी अभिषेक कुमार वर्मा शामिल हैं।
थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि 11 नवंबर को पंकज कुमार की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई थी।पंकज ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में दोनों बाइक चोर को बाइक संख्या जेएच05बीडी 5612 के साथ पकड़ा। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

Related Posts