Regional

मां काली ने बचाया था पांडेय मैदान

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के ट्यूब बारीडीह सुगना कॉलोनी में फ्रेंड्स बॉयज क्लब मां काली पूजा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा पूर्वक किया जा रहा है। पूर्व अध्यक्ष के सिंह के अनुसार साल1984 में स्थापित फ्रेंड्स बॉयज क्लब पांडेय मैदान ( जॉगर्स पार्क) में काली पूजा का आयोजन करता रहा है। काली पूजा समिति ने ही अराजक तत्वों को मैदान का अतिक्रमण करने नहीं दिया और मैदान बच गया। अब विडंबना देखिए, पूजा स्थल भी पार्क में शामिल हो गया और बीच सड़क पर परंपरागत ढंग से पूजा करते हैं।
इस पूजा मंडप का उद्घाटन दीप जलाकर सरदार रसपाल सिंह, अध्यक्ष मोनू छेत्री, सचिन किशोर एवं राजेश टांडी ने किया ।
अध्यक्ष मोनू के अनुसार रात में पूजा हुई और सैकड़ो लोगों ने खिचड़ी खीर का प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार एवं मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा और बुधवार को विसर्जन किया जाएगा।
आयोजन में दिलीप, कुंदन, शंकर, रंजीत, धनु, चंदन, अविनाश, विनय, गणेश, अंकित आदि योगदान दे रहे हैं।

Related Posts