राजधानी रांची में बस और ट्रक जलकर हुए खाक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के प्रभात तारा मैदान में खड़ी एक ट्रक और एक बस में आग लग गई।यह घटना रविवार की देर रात हुई है।जहां ट्रक और बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और अग्निशमन विभाग की दी गई। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया गया, तब तक बस और ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल कर राख हो गया। आग लगने के पीछे आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा दिवाली के अवसर पर मौका पाकर इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।