Financial

बैंक ऑफ इंडिया गुवा की समस्या सुविधाओं में विस्तार व सुधार होनी चाहिए -मंगल सिंह गिलुवा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा के कर्मचारियों के कार्य से खाता धारक परेशान हो रहे हैं। खाता धारकों ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की कार्यशैली तथा खाता धारकों से ठीक ढंग से बात नहीं की जाती है। साथ ही पिछले 5 सालों से बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा में लगाया गया पासबुक अप टू डेट करने की मशीन खराब पड़ा हुआ है। खाता धारकों ने इस संबंध में शाखा प्रबंधक को खराब मशीन को ठीक करवाने के लिए लिखित आवेदन देने के बावजूद आज तक ठीक नहीं हो पाया है। उक्त समस्या को बताते हुए अनुसूचित जनजाति प्रदेश कार्य समिति सदस्य मंगल सिंह गिलुवा ने बैंक ऑफ इंडिया गुवा शाखा प्रबंधक से अविलंब उक्त समस्या के निराकरण के साथ-साथ बैंक आफ इंडिया के एटीएम मशीन को दुरुस्त व चालू किए जाने की मांग की है ।उन्होंने कहा है कि बैंक आफ इंडिया के बेहतर सेवा की अपेक्षा क्षेत्र के आम जनता करते हैं ।अतः सुविधाओं में विस्तार व सुधार होनी चाहिए ।

Related Posts