Law / Legal

जिला जज रैंक के 12 न्यायिक पदाधिकारियों का हुआ तबादला,देखें पूरी सूची

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :मंगलवार को झारखंड में जिला जज रैंक के 12 न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला हुआ है। साथ ही 28 जूनियर डिवीजन के न्यायिक पदाधिकारियों को सीनियर डिवीजन रैंक में प्रमोशन दिया गया है।
इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी को अविलंब नये पदस्थापन वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
इनके तबादले
नमिता चंद्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, जमशेदपुर।
श्वेता ढींगरा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डालटनगंज।
पारस कुमार सिन्हा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, धनबाद।
कुमार साकेत, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, धनबाद।
शिवनाथ त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गढ़वा।
भूपेश कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गुमला।
आयशा खान, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, डालटनगंज।
नीती कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, राजमहल (साहिबगंज)।
प्राची मिश्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, खूंटी।
पवन कुमार, अपर न्यायिक आयुक्त, रांची।
राजेश कुमार बग्गा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, गिरिडीह।
निरंजन सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सिमडेगा।

Related Posts