environment Social

जुस्को का स्वच्छ अभियान छलावा साबित हो रहा है,शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सफाई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में जुस्को ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन स्वच्छता अभियान को लेकर शहर को भी साफ सुथरा रखने का अभियान छेड़ दिया।इस पर कार्य भी जोरदार तरीके से शुरू किया गया। लेकिन समय के साथ इस अभियान की गति थमने लगी।ऐसा माना जा रहा है कि जुस्को के कुछ लापरवाह अधिकारियों ने अभियान में पलिता लगाने की ठान ली है।वे जुस्को को बदनाम करने में लग गए हैं।ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि तीन माह पहले जुस्को के चीफ मैनेजर आलोक,सतीस और जुस्को हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ और जमशेदपुर नगर पालिका को शिकायत की गई थी कि साकची स्थित पेनार रोड के पीछे कुछ लोग गंदगी फैलाकर स्वच्छता अभियान को मुंह चढ़ा रहे हैं। इस पर ध्यान देते हुए गंदगी की सफाई कराई जाए, लेकिन इन अधिकारियों के कान पर जु तक नहीं रेगा। बताया जा रहा है कि पेनार रोड और छगनलाल दयाल जी के पीछे सबसे ज्यादा कचरे का ढेर लगा रहता है। महीनों कचरा नहीं उठने से बदबू आती है और लोग बीमार पड़ रहें है।इसकी शिकायत जुस्को हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ मैनेजर आलोक और उनके चीफ तथा जमशेदपुर नगर पालिका तक को शिकायत की गई, लेकिन यह अधिकारी आंख बंद कर सोए हुए हैं।इन्हें जरा भी जुस्को के बदनामी और प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से कोई मतलब नहीं है। यह सिर्फ खानापूर्ति के लिए संभवत ड्यूटी करने जाते हैं।इन्हें शहर में गंदगी से बीमार फैलने का चिंता नहीं है। भले ही शहरवासी मरे तो मरे,इन्हें इससे किसी बात का फर्क नहीं पड़ता है। अब आवश्यकता है कि जिला प्रशासन और जुस्को के आला अधिकारी इन लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करें ।साथ ही कचरा फेंकने वालों पर भी दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Posts