रवि जायसवाल वर्षों से कर रहे हैं मानवसेवा-प्रीतम भाटिया*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित लौहनगरी जमशेदपुर और आस-पास के इलाके में युवा समाजसेवी रवि जायसवाल बिना किसी स्वार्थ के लगातार मानवसेवा कर रहे हैं।यही कारण भी है कि आए दिन किसी न किसी सामाजिक और धार्मिक मंचों से रवि जायसवाल को लगातार सम्मानित किया जा रहा है।
उक्त बातें रवि जायसवाल को उनके कार्यालय में जाकर सम्मानित करने के दौरान साईं मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक और AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहीं।उन्होने कहा कि रवि जायसवाल आए दिन लोगों की भलाई करते नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि आम आदमी उन्हें अपनी समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए भी बता रहा है।वे बोले कोरोनाकाल में एक सामान्य व्यवसायी होते हुए भी रवि जायसवाल ने लगभग दस हजार परिवारों को सूखा राशन,दवाईयां और नगद राशि देकर लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
*अपनों के लिए नहीं अब गैरों के लिए जीना है-रवि*
रवि जायसवाल ने कहा कि अपनों के लिए हर कोई जीवन जीता है लेकिन अब मैंने दूसरों के लिए जीना सीख लिया है।वे कहते हैं मनुष्य जन्म बार-बार नहीं मिलता इसलिए हमें दूसरों को मदद करने की प्रवृत्ति बनानी चाहिए।श्री जायसवाल ने कहा कि जब सारी पृथ्वी ही एक परिवार है और वसुधैव कुटुंबकम् का नारा हमारे ऋषि मुनियों ने ही दिया है तो फिर हम सभी का उसका मकसद सिर्फ मानवसेवा और परोपकार ही होना चाहिए।