Religion

सोनारी शांति समिति ने छह छठ घाटों का निरीक्षण,दो घाटों पर प्रशासन से बालू डलवाने का किया आग्रह

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत सब इंस्पेक्टर पंकज सिंह एवं शांति समिति के सेक्रेटरी सुधीर कुमार पप्पू सदस्य संजय यादव त्रिभुवन यादव प्रदीप लाल नारायण प्रसाद गोपाल महतो चुन्नू भूमिज एवं अन्य सदस्यों ने छठ पूजा के लिए घाटों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सोनारी के कुल छह छठ घाट शामिल हैं। उनमें से दो मोहानी घाट, कड़ी पत्थर बालू घाट, एलएनटी बाउंड्री घाट, टिल्लू भट्ट घाट, बच्चा सिंह घाट हैं ।कपाली के एलएनटी बाउंड्री घाट एवं टिल्लू भट्ट घाट पर जिला प्रशासन से निवेदन है कि इन घाटों मिट्टी एवं बारीक स्लग देकर समतल करने का आग्रह किया गया है। इससे श्रद्धालुओं को नदी में उतरने और चढ़ने के वक्त आराम मिलेगा।

Related Posts