युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुवा स्थित मधु कोड़ा आवास में गरीब बच्चों के बीच किया वस्त्र,मिठाई तथा पटाखा वितरण
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में दीपावली के उपलक्ष में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के गुवा स्थित आवास में रविवार को जरूरतमंद बच्चों के बीच कपड़े, पटाखे एवं मिठाई का वितरण किया गया। यह वस्त्र वितरण वैसे गरीब बच्चे जो दीपावली में नए कपड़े पहन खुशियां मना सके वैसे बच्चों के बीच वितरण किया गया। जिसमें ठाकुरा गांव तथा नुईया गांव के गरीब बच्चों के बीच वस्त्र मिठाई एवं पटाखे वितरण किया गया। उपहार पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी, गुवा पूर्वी पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष प्रवीण नाग, राजेश कोड़ा,कांग्रेस प्रखंड सचिव केशव पाठक, उत्तम गोच्छाईत, ज्वाला साहनी, रजनीश केसरी, पुरुषोत्तम महा प्रताप, बब्लू चाम्पिया, विजय बुकरू सहित अन्य का योगदान रहा।