बिरसा मुंडा को रविदास समाज ने श्रद्धांजलि दी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में रविदास सामुदायिक भवन शास्त्री नगर कदमा में धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती पर सरयु रविदास की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। महामंत्री हरिबालक प्रसाद ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन झारखंड सरकार का गठन हुआ था जो धरतीं आबा बिरसा मुंडा के जन्म दिन का तोहफा झारखंड वासियों को दिया गया। लेकिन उनके आबूआ राज का सपना अधूरा है। सरयु रविदास के अनुसार मूल जनता जागरूक होगी तभी हमारे नहीं बिकने वाले नेता पैदा होंगे। संगोष्ठी में अशोक कुमार, श्याम लाल, रामजी, विद्या राम, बनारसी राम आदि ने अपने विचार रखे. समाज 6 दिसंबर को रक्तदान शिविर लगाने ,नये साल में रविमिलन वृहद रूप से मनाने तथा रविदास जयंती समारोह2024 आयोजित करने की नीति का अन्तिम रूप दिया गया। संगोष्ठी में रामजी, अशर्फी राम, गयाप्रसाद प्रेमी,बनारसी राम,कवि दास, श्याम लाल, मोहन दास, सावन कुमार, अशोक कुमार, विन्देश्वर राम, श्यामलाल ने विचार रखे।