Crime

नक्सलियों के लगाए गए आईईडी बम ब्लास्ट में ग्रामीण घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम के कोल्हान जंगल में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी बम विस्फोट की घटना हुई है। इसके चपेट में आकर एक ग्रामीण मधु तैसुम घायल हो गया है। गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोयपाईससांग के पास यह घटना घटी।बताया जाता है की गोईलकेरा थानाक्षेत्र के बरायबीर गांव निवासी मधु तैसुम मंगलवार की दोपहर कुछ ग्रामीणों के साथ साइकिल पर लकड़ी लाने बोयपाईससांग जंगल गया था।
इसी दौरान साइकिल का पहला चक्का जमीन में गाड़े गए आईडी की चपेट में आने से विस्फोट हो गया।इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इस घटना में उसके दोनों हाथ में गंभीर चोटें पहुंची।घायल अवस्था में ही मधु तैसुम गोईलकेरा के हाथीबुरु सीआरपीएफ कैम्प पहुंचा।जहां सीआरपीएफ जवानों ने उसका प्राथमिक इलाज किया।इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मंगलवार देर रात चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां मधु तैसुम इलाजरत है।

Related Posts