Crime

निर्माणाधीन स्कूल में फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कोचकोली में निर्माणाधीन सरकारी स्कूल के परिसर में एक बुजुर्ग महिला का शव भवन के बाहर बंधे बांस में रस्सी के सहारे फांसी में लटका हुआ पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बुजुर्ग महिला का नाम राय मुनि है। जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है किसी तरह से भीख मांग कर गुजर बसर कर रही थी और कोच कोली स्थित बन रहे सरकारी स्कूल के भवन के बाहर रह रही थी ।आज सुबह अचानक स्थानीय लोगों ने भवन के बाहर लगे बांस में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर महिला को लटका पाया और इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी। पंचायत प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और परसुडीह पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी।

जानकारी देते हुए पंचायत प्रतिनिधि ने बताया कि पहले महिला सोनारी में रहती थी अभी कुछ दिनों से क्षेत्र में रहकर किसी तरह से स्थानीय लोगों से मांग कर अपना गुजर-बसर कर रही थी। बताया जा रहा है कि आज अचानक बुजुर्ग महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।

Related Posts