50 हजार करोड़ की सौगातो के लिए सांसद सेठ ने प्रधानमंत्री को कहा : थैंक यू मोदी जी _*प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व स्वागत पर रांची की जनता के प्रति भी सांसद ने कृतज्ञता प्रकट की _झारखंड से कई योजनाओं की शुरुआत और सौगात राज्य स्वर्णिम भविष्य को लिखने वाला है
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :दीपावली और छठ जैसे महापर्व, जनजातीय गौरव दिवस, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के साथ ही झारखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को 50000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आज ही से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यभूमि से की है। इन सौगातो के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। उपरोक्त बातें रांची के सांसद संजय सेठ ने एक प्रेस बयान जारी कर कहीं। सांसद ने कहा कि आज ही के दिन आरंभ किए गए पीएम जनजाति आदिवासी महाअभियान से जनजातीय समुदाय के विकास और उत्थान को नई गति प्रदान होगी। रांची में आईआईआईटी के नए भवन की आधारशिला रखा जाना और आईआईएम, रांची के नए परिसर का लोकार्पण किया जाना; झारखंड के विकास को एक नई गति प्रदान करने वाला होगा। सांसद श्री सेठ ने इन सब सौगातो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार जताया है। कल रात रांची में प्रधानमंत्री श्री मोदी के स्वागत को लेकर उमड़े जनसमूह और अभूतपूर्व स्वागत पर भी सांसद श्री सेठ ने रांची की जनता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है। सांसद श्री सेठ ने कहा कि मुझे गौरव है कि माननीय प्रधानमंत्री जितना स्नेह झारखंड की जनता से करते हैं, कल रात रांची की जनता ने भी प्रधानमंत्री को उतना ही स्नेह दिया है। यह अभूतपूर्व स्वागत माननीय प्रधानमंत्री जी के जेहन में भी है। उन्होंने कहा कि ठंड और देर रात्रि के बावजूद जिस तरह हर आयु वर्ग के लोग, हर समाज के लोग, पुरुष, महिला व बच्चों वृद्धजनों सड़कों पर खड़ा होकर प्रधानमंत्री को जोहार कह रहे थे, उनका अभिवादन कर रहे थे, यह अद्वितीय था। यह स्पष्ट करता है कि रांची की जनता माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति बहुत ही स्नेह रखती है। इस अभूतपूर्व स्वागत के लिए भी रांची के जनता के प्रति आभार जताया है। सांसद ने कहा कि 15 नवंबर 2023 का दिन झारखंड के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित होगा क्योंकि भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री जी ने न सिर्फ आज के दिन यहां से कई योजनाओं की सौगात दी है, बल्कि आदिवासियों के मजबूत विकास और स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला भी रखने का कार्य किया है।