Regional

आदिवासी कल्याण केन्द्र के तत्वाधान में किरीबुरू में बिरसा मुण्डा का जयंती मनी

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
आदिवासी कल्याण केन्द्र के तत्वाधान में किरीबुरू मे धरती आबा, भगवान् बीर बिरसा मुण्डा का जयंती 15 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से पूजा अर्चना कर किया गया । सरना समिति के पुजारियों द्वारा प्रार्थना की गई। बिरसा जयंती पूरे धूम धाम एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई । लोगों ने बिरसा मुंडा को याद करते हुए श्रद्धा के पुष्प अर्पण किया । इस अवसर पर चाईबासा क्षेत्र के कांग्रेस के वरीय कार्यकर्ता सन्नी सिंकू पदयात्रा करते हुए नोवामुडी क्षेत्र होते हुए किरीबुरू पहुँचे । यहाँ लोगो ने स्वागत करते हुए एक साथ बिरसा मुंडा जयंती मनाई । मौके पर समाजसेवी वीर सिंह मुंडा एवं सन्नी सिंकू ने बताया कि बिरसा मुंडा ने तीन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उलगुलान किया। पहल वे जल, जंगल, जमीन जैसे संसाधनों की रक्षा करना चाहते थे। दूसरा, नारी की रक्षा और सुरक्षा तथा तीसरा, वे अपने समाज की संस्कृति की मर्यादा को बनाये रखना चाहते थे। समाजसेवी वीरसिंह मुंडा ने विरसा भगवान के नारा- रानी का राज खत्म करो, हमारा साम्राज्य स्थापित करो से सबों को परिचित कराया। उन्होंन बताया विरसा मुंडा आदिवासी समाज से आते थे। झारखंड में उन्हें लोग धरती आबा के नाम से पुकारते हैं।मौके पर दर्जनों लोगों ने पुष्प अर्पण कर खुशियां जाहिर की । मौके पर एस डी पी ओ किरीबुरू अजीत कुजूर ,मुखिया लिपी मुण्डा, मुखिया पार्वती किलो, मुखिया ग्लोरिया परफुलित टोपी, सुमन मुण्डू महासचिव रोया राम चम्पिया,दुल्लु हेस्सा, बीर सिंह मुण्डा, मानसिंह मुण्डू,बुधवा कोनगाडी, मार्शल पुर्ती,बीरबल गुडिया, सरगिया अंगरिया व अन्य शामिल दिखे।

Related Posts