Sports

बिरसा जयंती को ले बीटी क्लब बायहातु के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल खेल का आयोजन …… जीएफसी जूनियर गुआ ने फाइनल में बाजी मारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:बिरसा जयंती को ले बीटी क्लब बायहातु -छोटानागरा के द्वारा दो दिवस फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया ।
इसमे क्षेत्रीय 16 टीमो ने भाग लिया। जिसके ए ग्रुप से टीम सारना क्लब बुंधू, केसी ब्रदर्स एफसी, जेएसआर गुआ, केडी बॉयज, जूनियर एफसी, हार्ड शूटर, रेड जोन, और जीएफसी जूनियर गुआ के साथ ही बी ग्रुप की टीम भी शामिल हुई पुर्ती ब्रदर्स 1932, सैंडिल ब्रदर्स, पुर्ती हरमनोस गुआ, हरमनोस रितेश, स्मार्ट बॉयज एचबीएस, जनता गरज, मार्डी एफसी गोयरा, और मनोहपुर एफसी टीम शामिल रही। स सभी ने भाग लिया जिसमें ए ग्रुप से टीम जीएफसी गुआ एवं बी ग्रुप से टीम पूर्ती ब्रदर्स गुआ ने फाइनल में अपना जगह बना ली।
इस तरह दोनो टीमों के बीच फाइनल में जोरदार मुकाबला हुआ । दोनो टीमों ने खेल के दौरान एक दूसरे को कोई भी गोल नहीं कर पाया और पेनाल्टी सुट के द्वारा फैसला लिया गया । जिसमें जीएफसी जूनियर गुआ ने फाइनल में बाजी मार लिया ।
प्रथम पुरस्कार 12,000, द्वितीय 10,000 रुपया तथा तृतीय 8,000 प्रदान किया गया। संतावना पुरस्कार 5,000 हज़ार दिया गया। खेल मे मुख्य अतिथि के रूप में मनोहर पुर के पूर्व जिला पार्षद बामिया मांझी और क्षत्रीय समाजसेवी सोना राम मांझी खासतौर से उपस्थित थे। डीएवी गुवा के पाँच युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।मौके पर रेफरी की भूमिका एक्सरील कन्डूलना, विकास जोजो, लक्षमण बोदरा एव प्रदीप माँझी ने निभाई । मौके पर दर्जनो खेल प्रेमी व खिलाड़ियों के साथ गुवा रेफरी हरीश पूर्ति बतौर सहयोगी उपस्थित रहे।

Related Posts