Regional

झारखंड का सच, में सड़क नहीं होने से बीमार महिला को खाट पर लाद कर परिजन लें जा रहे थे अस्पताल, रास्ते में हो गई मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: प्रदेश के नेता चाहे जितना विकास का दावा करें, लेकिन सच छुपता नहीं है।वह सामने आ ही जाता है तब उन जनप्रतिनिधियों के खोखले दावे का पोल खोल देता है।ऐसा ही कुछ गिरिडीह के डुमरी प्रखंड के आदिवासी बहुल चोरीबेड़ा गांव में एक महिला मरीज की मौत सड़क के अभाव में हो गई। वजह गांव तक वाहन नहीं पहुंचा। चोरीबेड़ा निवासी बबलू मुर्मू की पत्नी सीता मुनी देवी (32) की तबीयत शाम को अचानक खराब हो गई थी। परिजन चाह कर भी इस कारण उसे तत्काल अस्पताल नहीं ले जा सके क्योंकि सड़क नहीं होने के कारण उसके घर तक कोई वहां नहीं आ सकता था। सुबह परिजन उसे खाट पर लादकर लगभग 2 किलोमीटर पैदल टेसाफुली तक ले और वहां से उसे डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया तब तक उसकी सांसे थम गई। डॉक्टरों का कहना था कि अगर समय पर मरीज को लाते तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

Related Posts