Crime

पच्चीस लाख रुपए के चोरी की मोबाइल फोन बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:साहिबगंज जिला पुलिस ने चोरी के मोबाइल का बड़ा खेप जप्त करने में सफलता पाई है।जिसकी बाजार मूल्य लगभग 25 लाख बताया जा रहा हैं।बता दें कि बीती रात तीनपहाड़ पुलिस ने 71 मोबाइल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बरहरवा से ट्रैक्टर में बैठकर चोरी की मोबाइल तीनपहाड़ लाने वाले हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बाकुड़ी पहुंचने पर देखा कि एक लाल रंग का ट्रेक्टर जिसपर चालक के साथ अन्य दो लोग बैठे हुए हैं।पुलिस पार्टी को देखकर वे लोगों ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकडा गया। पूछताछ के दौरान दोनो व्यक्तियों ने बताया कि वे लोग दुसरे राज्यों से मोबाईल चोरी करके लाते है और बंगाल के कलियाचक एवं मालदा में बिक्री कर देते है।पकड़े गए चोर तीनपहाड़ के विजय मंडल, सुलेंद्र नोनिया, और ट्रक्टर चालक भी तीनपहाड़ के ही रहने वाले हैं जो मोबाइल चोरी का रैकेट चलाता है।

Related Posts