प्रधानमंत्री के नक्शे-कदम पर पूर्व आयुक्त…. पढ़ें लिखे लोगों को जनप्रतिनिधि बनने का मौका मिलना चाहिए, प्रमोद
प्रधानमंत्री के नक्शे-कदम पर पूर्व आयुक्त….
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के रहने वाले पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रंग में रंग गए हैं। जिससे प्रभावित हो कर सेवानिवृत्त होने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया।अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके जीवन पर इतना अधिक पड़ा कि प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानने लगे हैं। तभी तो बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुंटी पहुंचे,तब पूर्व आयुक्त विजय सिंह भी अपने समर्थकों के साथ खुंटी पहुंच गए। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री की तरह वाद्ययंत्र बजाने से अपने को रोक नहीं पाए।बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी देश विदेश में जाते हैं तो वहां वे विभिन्न तरह के वाद्ययंत्र बजाने से रोक नहीं पाते। वहीं श्री सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को बड़े गौर से सुनते देखें गये,या यूं कहा जाए कि प्रधानमंत्री के एक-एक शब्द को आत्मसात करते रहे।
पढ़ें लिखे लोगों को राजनीति में आने की आवश्यकता है -प्रमोद
पूर्वी सिंहभूम जिला के करणी सेना के महामंत्री प्रमोद सिंह ने कहा कि देश की उन्नति में पढ़ें लिखे लोगों की आवश्यकता है। ऐसे में पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर कर राजनीति में आए हैं तो शहर वासियों का फ़र्ज़ बनता है कि कुशाल प्रशासक को विधायक या सांसद बना कर देश की उन्नति में लगाना चाहिए।श्री सिंह सेवानिवृत्त होने के बाद आराम से बेहतर ढंग से अपना जीवन यापन कर सकते हैं।इनको सरकारी पेंशन और पहले से कमाए धन की कमी नहीं है।इसके बाद भी वे आम लोगों के बीच रह कर उनके परेशानियों को अपने स्तर से हल करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में उनको जनप्रतिनिधि बना कर और अधिक अधिकार देने की आवश्यकता है।वे पहले ही प्रशासनिक सेवा में रह कर लोगों की मदद करते रहे हैं।