बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर को एस एस पी ने किया लाइन हाजिर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गालूडीह के गांव बड़ा खुर्शीद निवासी 60 वर्षीय गुरु चरण महतो के साथ घर में घुसकर मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर संतोष दास को एस एस पी कौशल किशोर ने लाइन हजार कर दिया है। उनके विरुद्ध पीड़ित गुरु चरण महतो की पत्नी सरला महतो और खतियानी संघर्ष समिति के नेता रामदास मुर्मू ने शिकायत की थी। जिसके आधार पर ग्रामीण एस पी श्रषभ गर्ग और एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने जांच की थी। जांच में पाया गया था की सब इंस्पेक्टर पर लगे आरोप सत्य है, जिसके आधार पर एस एस पी कौशल किशोर ने कार्रवाई करते हुए संतोष दास को लाइन हाजिर कर दिया है। सब इंस्पेक्टर संतोष दास गालूडीह थाना में पदस्थापित थे।