Regional

गुवा तथा बड़ाजामदा स्थित छठ घाट की हुई साफ-सफाई

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

गुवा कुसुम घाट स्थित छठ घाट, कल्याण नगर छठ घाट तथा योग नगर स्थित छठ घाट की सफाई गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के दिशा निर्देशन में आशीर्वाद इंटरप्राइजेज के द्वारा की गई। इस दौरान छठ व्रतियों को छठ पर्व करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए घाटों की सफाई की गई। साथ ही लोगों को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों पर गंदगी ना फैलाएं इसे साफ सुथरा रखें। साथ ही छठ घाट के पास उगी झाड़ियों को भी समाजसेवियों ने कटाई कर घाट को समतल किया गया।

वही बड़ाजामदा में भी छठ घाट की सफाई समाजसेवी संतोष प्रसाद उर्फ डेबरा, पूर्व जिला पार्षद शंभू हाजरा पासवान, जितेन गुप्ता के द्वारा भी छठ घाटों की साफ सफाई की गई। तथा सड़क किनारे छठ व्रतियों को दौरा लेकर आने में परेशानी ना हो इसके लिए जगह जगह

स्ट्रीट लाइट लगाया गया। इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, टिंकू राय, गोलू अग्रवाल, दारा ठाकुर, राकेश झा सहित अन्य मौजूद

Related Posts