Health

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 170 मरीजों का हुआ जांच

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आज राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन चाईबासा अंतर्गत बरकन्दाज टोली ग्वाला पट्टी वार्ड नंबर 7 चाईबासा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में चिकित्सा सलाह के साथ-साथ शारीरिक जाँच तथा मरीजों को मुफ्त दवा दी गई l इस शिविर में मरीजों को प्रमुख जाँच जैसे ब्लड टेस्ट, टी.बी.टेस्ट,हीमोग्लोबिन, शुगर टेस्ट,मलेरिया जांच इत्यादि की गई साथ ही साथ कोरोना का टीका भी मुफ्त दिया गया l शिविर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंद चौक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सरिता जामुदा, डॉ.कुमारी अर्चना पारामेडिकल मेडिकल स्टाफ मनोज कुराल, सरोज मेरी, स्टाफ नर्स सुनीता, सीमा, ए.एन.एम. स्टाफ रेश्मा, सपोर्ट स्टाफ दुबराज, हरि उपस्थित थे l जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक तुबीद के निगरानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है l इस शिविर में बरकन्दाज टोली के मुखिया लालू कुजूर जी के द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया l शिविर में कुल 170 मरीजों को सेवा दी गई l इस अवसर पर सहिया साथी अंजु लकड़ा, पार्वती लकड़ा,चाँदमुनी कुजूर, पल्लवी कुजूर, शकुन्तला कुजूर आंगनवाड़ी सेविका शांति कच्छप आदि का अहम भूमिका रही l

Related Posts