Regional

शिशु विकास नर्सरी स्कूल ” के बच्चों को ठंड से राहत के लिए मिली नई कंबल दान

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

सारंडा फॉरेस्ट की कलेईता गांव में चल रही निशुल्क अंग्रेजी माध्यम स्कूल “शिशु विकास नर्सरी स्कूल ” की बच्चों को ठंड से राहत के लिए नई कंबल दान की गई l इस संदर्भ में स्कूल के संस्थापक तथा समाजसेवी संतोष पंडा ने बताया कि नई दिल्ली से समाजसेवी राजीव पाठक जी ने सारंडा में चल रही उनके स्कूल के विषय में जानकारी मिलने पर शिशु विकास नर्सरी स्कूल में आने वाले छोटे-छोटे नन्हे स्कूल आने बच्चों को उपहार स्वरूप कंबल दान में दिए हैं । उन्होंने बच्चों को उत्साहित एवं प्रोत्साहित करने हेतु ठंड से बचाव हेतु बच्चों की जरूरत की सामग्री प्रदान की l

बताते चले की समाजसेवी संतोष पंडा की उक्त स्कूल खुले आसमान के नीचे चलती है lसमाजसेवी संतोष पंडा के अनुसार शिक्षा दान महादान’ होता है, इससे बढ़कर कोई दान नहीं होता है ।

फिर असहाय और गरीबों को बिना किसी स्वार्थ और शुल्क के सेवा के रूप में किन्ही के द्वारा दान दिया जाए, उस व्यक्ति की महानता और भी बढ़ जाती है।गांव के मासी दास मुंडू, पतरस बिरुली,पद्मिनी नाग, मारर्क्स आदि पुरुष एवं महिलाएं इस समारोह में उपस्थित है इस अवसर पर बच्चो मे विशेष उत्साह और हर्ष देखा गया।

Related Posts