आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पांच मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले दिनों मोतियाबिंद जांच शिविर में 5 मोतियाबिंद रोगियों की पहचान की गई थी। उनका 17नवंबर को मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया ।
पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सहयोग से गदरा आनंद मार्ग जागृति (गदरा शिव मंदिर के पास) मुफ्त नेत्र जाँच का आयोजन किया गया था। जिसमें 25 लोगों का आंखों का जांच हुआ था, शिविर के चयनित 5 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर लेस लगाया गया , दवा एवं चश्मा देकर सभी को घर पहुंचा दिया गया।उपस्थित लोगों के बीच लगभग 50 फलदार पौधे का वितरण भी किया गया।