Law / Legal

अंचल कार्यालय नोवामुंडी में स्पेशल लोक अदालत कैंप का आयोजन आगामी 21 नवम्बर से 24 तक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
स्पेशल लोक अदालत कैंप का आयोजन आगामी 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक दोपहर ग्यारह बजे से एक बजे तक अंचल कार्यालय नोवामुंडी में आयोजित की गई है।
इसमें सभी तरह के राजस्व से सम्बंधित आवेदन व केस यथा मुटेशन,सीमांकन,अतिक्रमण पर परिचर्चा कर निष्पादन की जाएगी। उक्त जानकारी अंचल अधिकारी प्रभारी सह बीडीओ अनुज वाण्डो द्वारा देते हुए जनहित में समस्याओं के डिस्पोजल के लिए संबंधित व्यक्तियों को आंमत्रित किया है। बताया जाता है कि स्पेशल लोक अदालत कैंप लगायी जाएगी ।

Related Posts