Crime

दो बच्चों की मां ने आत्महत्या की 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के गोसांग के पखनाहा टोला में बच्‍चों की मां ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। मृतक की पहचान पखनाहा टोला निवासी विमलेश चौधरी की 30 वर्षीया पत्नी सरि‍ता कुंवर के रूप में की गई है। उसने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या की।

घटना स्थल पर कांडी पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि परिजन द्वारा थाना को कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी हो कि मृतिका की शादी 13 वर्ष पूर्व मझिआंव थाना के गहिड़ी में हुई थी। तीन वर्ष पूर्व उसके पति की मृत्यु हो गयी थी। मृतिका के दो बच्चे हैं। एक पुत्र 12 वर्ष का रोहित चौधरी है वर्ग 6 में पढ़ता है। एक 8 वर्ष की लड़की नंदनी कुमारी वर्ग 2 में पढ़ती है।

Related Posts