एथलेटिकों का जमशेदपुर में हुआ स्वागत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में फिलिपींस के न्यू क्लार्क सिटी स्थित एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय 22 वें मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप के समापनोपरांत, शानदार उपलब्धियां के साथ वतन और शहर वापसी पर पदक विजेता मास्टर एथलिटों को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है ।
आज दिन शुक्रवार को अपराहन 2:00 बजे जमशेदपुर , टेल्को,घोड़ाबांधा स्थित मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट संजीव कुमार तोमर के आवास पर पहुंचकर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा , शहर के जाने-माने समाजसेवी और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह, समाज सेवी राजीव सिंह , बालाजी और दिनेश कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । खुशी की इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष- राजकुमार सिंह , जिला परिषद उपाध्यक्ष -पंकज सिन्हा , जिला परिषद सदस्य डॉक्टर परितोष सिंह ने पदक विजेता एथलीटों एस के तोमर (दो स्वर्ण,एक रजत पदक ) , अचिंतो प्रमाणिक (एक स्वर्ण एक रजत पदक), अवतार सिंह (दो कांस्य पदक)और ललिता राव ( एक कांस्य पदक) को उनके शानदार अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामना दिया । इस दौरान वरीय समाजसेवी सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा बढ़ती उम्र के बावजूद हमारे शहर के खिलाड़ियों ने जिस उत्साह , उमंग और नये कीर्तिमान के साथ अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए शहर , राज्य और देश का नाम रोशन किया है युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। आज हम सभी के लिए गौरव का विषय है ऐसे खिलाड़ी हमारे शहर को सुशोभित कर रहे। हमें सभी विजय खिलाड़ियों पर नाज है। ये हमारे आदर्श हैं । मौके पर मौजूद मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के प्रवक्ता सह संयोजक एवं शारीरिक शिक्षक श्याम कुमार शर्मा को भी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मौजूद अतिथियों के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने हौसला अफजाई के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।