Crime

तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद, कुत्ते शव को नौंच कर खा रहे थे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोविंदपुर धुमा कांलोनी से सटे क्रबस्थान से पुलिस ने संडे गले शव बरामद किया है।

जिसे कुत्ते नौंच कर खा रहे थे। मृतक की पहचान गोविंदपुर घोड़ाबांधा निवासी बबलू पिंगूवा के रूप में की गई है।वह ठेका मजदूरी का काम करता था।वह दीपावली के दिन से लापता था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस जांच में यह पता लगाने में जुट गई है कि उसकी हत्या कैसे हुई और किसने की है।

Related Posts