Crime

उलीडीह में ट्रेलर ने ऑटो में मारी टक्कर, चालक की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच 33 पर शुक्रवार को महिंद्रा शोरूम के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी।इस घटना में ऑटो चालक 52 वर्षीय गणेश तंतुबाई गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रेलर पर पथराव कर दिया।घायल गणेश तंतुबाई को कुछ लोग तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।गणेश ऑटो चलाने का काम करते थे और काम खत्म कर वापस अपने घर लौट रहे थे।यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि गणेश अपनी ऑटो लेकर सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उनकी ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। इधर, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जब्त कर लिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts