कुलुपटांगा घाट पर सफाई कर रहे युवक की डूबने से मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर के आरआईटी थाना अंतर्गत कुलुपटांगा घाट पर सफाई कर रहे युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रोड नंबर 11 जनता फ्लैट निवासी कुंदन शुक्ला के रूप में की गई है। कुंदन अपने कुछ दोस्तो के साथ कुलुपटांगा स्थित छठ घाट पर घाट बनाने गया था।घाट बनाने के उपरांत अपने दोस्तो के साथ नदी में स्नान करने लगा। इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया।जबतक उसके दोस्त कुछ समझते वह डूबने लगा। इसके बाद मौके पर मौजूद छठ पूजा कमिटी के लोगो ने कुछ स्थानीय युवकों के मदद से युवक को निकाला लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा के साथ पूजा कमेटी के लोग युवक को लेकर टीएमएच ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।