छठ पूजा में गया था परिवार घाट, घर में हो गई लाखों की चोरी,एक अन्य घर में प्रयास, सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुआ चोर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के भीड़–भाड़ वाले इलाके बाटा चौक के निवासी अनिल अग्रवाल के घर चोरे ने नकद सहित लाखों रुपए के समानों की चोरी और चलते बने। घटना के वक्त अनिल अपनी मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छठ पूजा मानने आदित्यपुर घाट गए थे। वहीं अन्य घटना में जमुना श्री अपार्टमेंट के एक व्यापारी के घर में भी चोरों ने चोरी की प्रयास की, लेकिन मैं सफलता नहीं मिल पाई यह पूरा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी है।
अनिल अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि चोरों ने दरवाजा तोड़ दिया घटना को अंजाम दिया है।अनिल के घर पर ही आटा चक्की है। अनिल ने बताया कि वो जब पूजा से वापस घर लौटे तो खुद दुकान पर ही नीचे ही रुक गए, जबकि मां को ऊपर तल्ले में भेज दिया। उनकी मां जब ऊपर गई तो पाया कि कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है।चोरों ने दो कमरों में रखे अलमीरा से चोरी की। गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने घर पर रखे एक लाख नकद रुपए समेत 10 लाख के गहनों की चोरी कर ली है।बीते दिनों ही एसएसपी किशोर कौशल ने छठ पूजा के दौरान चोरी रोकने के लिए टाइगर मोबाइल के जवानों की एक टीम गठित की थी। एसएसपी की यह टीम की गश्ती धरी की धरी रह गई और चोर अपना काम कर चलते बने।