जुगसलाई के बाद मानगो के एक घर में चोरी ,तो दूसरे घर में चोरी का प्रयास, गहने व 60 हजार रुपए ले भागे चोर, पुलिस की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में रविवार की शाम जूगसलाई में एक घर में चोरी और दूसरे घर में प्रयास हुआ।हो इधर, चोरों ने सोमवार को भी मानगो के एक घर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली। पहली घटना उलीडीह थाना अंतर्गत महावीर कॉलोनी के रहने वाले उदय सिंह के घर में घटी। उदय सिंह अपने परिवार संग घर में ताला लगाकर छठ पूजा करने सपरिवार डिमना लेक गए थे। डिमना लेक में सुबह का अर्घ्य देकर लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था।चोरों ने ताला तोड़ कर अंदर घुसे और घर में रखे दोनों अलमीरा के साथ-साथ बॉक्स पलंग को तोड़कर नगद और सारे जेवरात लेकर फरार हो गए।उदय ने प्रेस को बताया कि छठ घाट पर भीड़ होने के कारण महिलाओं ने सारे गहने घर पर ही रख दिए थे। दो दिन बाद घर पर छोटे भाई की सगाई होने वाली है। नई बहू के लिए भी छठ पूजा के पूर्व जेवरात खरीद कर सगाई हेतु घर में रखा गया था। उदय ने बताया कि लगभग 10 लाख के सोने के जेवरात थे और लगभग 60 हजार नकद समेत लाखों की चोरी हुई है।
पड़ोसी के घर भी चोरी का किया प्रयास
उदय के अनुसार उनके पड़ोसी उपेंद्र शर्मा के घर पर भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया पर इस दौरान लोग अपने-अपने घर लौटने लगे, जिस कारण चोर घटना को अंजाम नहीं दे पाए।इसके एक माह पूर्व भी चोरी की घटना हुई थी, जिसका पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा कि जिला पुलिस को ऐसी घटनाएं होने का अंदेशा पहले से था, जिसको लेकर तैयारियां की गई थी। लेकिन चोरों के आगे जिला पुलिस की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई।