मशहूर अभिनेता विनोद थॉमस का कोट्टायम के पंपडी के एक होटल के परिसर में कार के अंदर से शव बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
केरल:मलयालम फिल्म जगत के लिए बेहद दुखद और बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर अभिनेता विनोद थॉमस का कोट्टायम के पंपडी के करीब एक होटल के परिसर में कार के अंदर शव मिला। उनकी लाश मिलने से सनसनी मच गई।शनिवार को पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, होटल मैनेजमेंट की तरफ से पुलिस को बताया गया कि लंबे समय से परिसर में कार में एक शख्स मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने इसकी शिनाख्त शुरु की, जिसमे लाश मिली और ये 47 वर्षीय मलयाली अभिनेता विनोद थॉमस हैं। रिपोर्टस के मुताबिक फिलहाल एक्टर के शव को कोट्टायम पंपडी तालुक हॉस्पिटल में रखा गया है।
डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जानकारी शेयर करते हुए कहा, “हमें वह कार के अंदर मिले, जिसके बाद हम उन्हें तुरंत ही पास के अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टर ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया ‘’ हालांकि, एक्टर के निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी और तमाम तरह के सवाल और चर्चाए हों रही है।
परिवार को दी गई मौत की खबर
विनोद थॉमस के निधन की खबर उनके परिवार को दे दी गयी है, पुलिस ने के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा, इसके बाद विनोद थॉमस का अंतिम संस्कार होगा। विनोद थॉमस के निधन की खबर से उनके प्रशंसको के बीच और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गयी है।
आपको बता दे 47 साल के विनोद थॉमस बेहद ही लोकप्रिए कलाकर थे, उन्होंने अयप्पनम कोशियुम’ और ‘नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला’ जैसे कई फेमस मलयालम फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं।