नोवामुंडी में गंगा आरती के साथ आस्था का महापर्व छठ पर्व संपन्न
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान का गंगा आरती के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया तथा सोमवार को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही बनारस से आए पंडित के द्वारा महा गंगा आरती की गई। जिसमें नोवामुंडी का ओड़िया तालाब छठ घाट गंगा आरती को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। छठ गीतों से घाट का पूरा वातावरण गूंज रहा था। इस दौरान विश्व विख्यात गंगा आरती के तर्ज पर रविवार को आरती करते हुए डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया एवं सोमवार को उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य के दौरान छठ व्रतियों ने फल और प्रसाद से भरा दउरा और सुप रखकर सूर्य उपासना की। ज्ञात हो कि नोवामुंडी ओड़िया तालाब छठ घाट में पहली बार गंगा आरती का आयोजन छठ कमेटी के लोगों के द्वारा किया गया था।