पुत्र ने पिता की हत्या, पुत्र हुआ फरार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना अंतर्गत गाड़ीग्राम के आमकांडी में नशे की हालत में अशोक माझी ने अपने पिता मंगल माझी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।घटना शनिवार की है।
बताया जा रहा है कि जख्मी मंगल मांझी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार शाम उसकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इधर, पुलिस आरोपी पुत्र अशोक माझी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगल माझी के चार पुत्र हैं।इनमें से दो की शादी हो चुकी है और दो अविवाहित हैं। बेटों से सही तरीके से खाना नहीं मिलने के कारण गांव में ही दूसरे के घरों से मांगकर वह खाना खाते थे।शनिवार को अचानक बड़ा बेटा नाराज हो गया और पिता से बहस करने लगा। दोनों के बीच हुई विवाद के क्रम में बेटे के हमले से पिता के सिर पर गंभीर चोट लगी और वह लहूलुहान हो गया था। एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।