Regional

संत नामदेव जी का 753 वां प्रकाश दिवस ….. हरि हरि करत मिटे सभ भरमा हरि को नामु ले उत्तम धरमा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में संत शिरोमणी नामदेव जी का 753 वां प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा के साथ हयुम पाइप गुरुद्वारा में मनाया गया।
अखंड पाठ के भोग के बाद गुरुद्वारा मैदान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सुशोभित किया गया और बीबी जसबीर कौर, भाई जसपाल सिंह जी छाबड़ा, भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू ने भगत नामदेव जी के शबद”सभ गोविंद है सभ गोविंद है गोविंद बिन नहीं कोई”, जै राजु देहि त कवन वडाई, मैं अंधुले की टेक तेरा नाम खूंदकारा, हरि हरि करत मिटे सभि भरमा, का गायन किया। हजूरी ग्रंथी बाबा हरजिंदर सिंह एवम सरदार सुखविंदर सिंह के साथ ही तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ने विचार रखे।


संत नामदेव जी के भक्त सरदार रतन सिंह जी जस्सल परिवार के साथ ही कई गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान एवं प्रमुख लोगों को गुरु घर की ओर से प्रधान सरदार दलबीर सिंह, गुरनाम सिंह आदि ने सिरोपा प्रदान किया। तकरीबन दो हजार श्रद्धालुओं ने गुरु दरबार में हाजिरी भरी और श्रद्धा के साथ लंगर ग्रहण किया। मनजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह सत्ते, कुलविंदर सिंह, जगीर सिंह, चरणजीत सिंह, बलविंदर सिंह बेदी, सरबजीत सिंह, हरविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह जस्सल, रणजीत सिंह, सुखबीर सिंह राजा, निशान सिंह, हरप्रीत सिंह रिखराज आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Posts